Realme GT 5 Pro:- भारतीय बाजार में आ रहा है Realme का तगड़ा गेमिंग स्माटफोन। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार से Oneplus और Redmi की वाट लगा देगा। तगड़े फीचर्स और गेमिंग प्रोसेसर के साथ कंपनी करने वाली है लॉन्च जिसका नाम Realme GT 5 Pro है। इस फोन में 12gb रैम के साथ स्नैपड्रेगन कंपनी का प्रोसेसर लगाया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम Realme GT 5 Pro फोन के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे। फीचर्स को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश।
आपको बता दें कि यह Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड v14 पर बेस्ड है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 gen के चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इस फोन में आपको ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी लाइफ और बैटरी को चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया जाता है। इस फोन के बेसिक तीन कलर है। जिसमें से रेड रॉक, ब्राइट मून, और स्टारी नाइट कलर शामिल है। इस फोन में काफी सारे अलग-अलग और नए फीचर्स दिए गए हैं। जिनकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है।
Realme GT 5 Pro Basic Information
Realme GT 5 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 Inches (17.22) का डिस्प्ले दिया गया है। इसी के साथ 32 Megapixel का फ्रंट कैमरे के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जो की 50 Megapixel 50 Megapixel और 8 Megapixel के हैं। इसी के साथ इस फोन में आपको 12GB रैम देखने को मिल जाती है ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर रन करता है। कस्टम यूआई की बात करें तो इस फोन में आपको रियलमी यूआई देखने को मिल जाएगी।
Features | Specifications |
---|---|
Opreating System | Android v14 |
Fingerprint | Yes |
Display Size | 6.78 Inches |
Display Type | AMOLED |
Resolution | 1264 x 2780 Pixels |
Pixel Density | 450 ppi |
Brightness | 2600 Nits |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 50 MP Triple Camera |
Front Camera | 32 Megapixel |
Video Recording | 4K Video Recording |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Processor | Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) |
RAM | 12 GB LPDDR5X RAM |
Internal Memory | 256 GB UFS 4.0 |
Supported Network | 2g, 3g, 4g, 5g, VOLTE |
Bluetooth And WiFi | Yes |
USB | Yes |
Battery Capacity | 5400 mAh |
Charging | 100 W Fast Charger |
Smartphone Price In India | Rs. 39,890 (Expected Price) |
Realme GT 5 Pro Performance
Realme GT 5 Pro 5G स्मार्टफोन में का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट देखने को मिल जाता है। और प्रोसेसर की बात करें तो Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इस फोन में आपको 64 Bit के Architecture के साथ 4 NM की Fabricationदेखने को मिल जाती है। और इस फोन में आपको Adreno 750 का ग्राफिक कार्ड देखने को मिलता है। इस फोन में 12gb LPDDR5X RAM देखने को मिलती है।
Realme GT 5 Pro Display Quality
Realme GT 5 Pro 5G स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो इस फोन की 6.78 Inches (17.22) Cm की Amoled डिस्पले देखने को मिल जाती है। इस फोन का डिस्पले रेजोल्यूशन 1264 x 2780 Pixels का है। इस फोन का Aspect Ratio 20:9 का है। और इस फोन की Pixel Density की बात करें तो 450 ppi की Pixel Density देखने को मिल जाती है। जो की काफी बेहतर Pixel Density है। Screen To Body Ratio बात करें तो 91.43% की Screen To Body Ratio कैलकुलेट की गई है। इस फोन की स्क्रीन में आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। और तो और यह फोन HDR 10+ सपोर्ट करता है।
Realme GT 5 Pro Design
इस मोबाइल फोन की 161.72 mm लंबाई है। और इस फोन की 75.06 mm चौड़ाई है। इस फोन की 9.23 mm थिकनेस है। जो की काफी अच्छी है। इस फोन का 218 ग्राम वजन है। यह फोन Black Mineral Glass से बना हुआ है। इस फोन में आपको तीन कलर से देखने को मिल जाएंगे जो की Red Rock, Bright Moon, Starry Night है। यह फोन ip64 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ डस्ट प्रूफ भी है।
Realme GT 5 Pro Camera Quality
इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में आपको तीन कमरे देखने को मिल जाते हैं। जिनका रेजोल्यूशन 50 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल है। इसी के साथ ही इसमें एक फ्रंट कैमरा भी दिया जाता है। जो की 32 मेगापिक्सल का होता है। इस मोबाइल फोन में आपको LYT-T808 सेंसर देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस फोन में ऑटो फोकस, ओआईएस,डुएल कलर एलइडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिल जाती है। इस फोन से खींची गई फोटो का रेजोल्यूशन 8150 x 6150 Pixels होता है। यह फोन High Dynamic Range Mood (HDR) मूड की भी सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, न्यू फिल्टर और Touch To Focus जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। इस फोन में 3840 x 2160 पिक्सल्स के साथ 30 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो जाती है। फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो 2.45 Wide Angle के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो शूट कर सकता है।
इसे भी पढ़े:- DSLR को टक्कर देने आ रहा है Vivo का शानदार स्मार्टफोन
Realme GT 5 Pro Network And Conectivity
इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल सिम स्लॉट देखने को मिल जाते हैं यह मोबाइल फोन 5G, 4G, 3G, 2G और VOLTE को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको GPRS और EDGE देखने को मिल जाएगी। इसके साथ ही इस फोन में मोबाइल हॉटस्पॉट, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, NFS और USB कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है।
Realme GT 5 Pro Other Features
इस फोन में आपको 256 GB की इंटरनल मेमोरी देखने को मिल जाती है। यह मेमोरी एक्सपेंडेबल नहीं है। इस फोन में आपको UFS 4.0 का स्टोरेज टाइप देखने को मिल जाता है। मल्टीमीडिया की बात करें तो इसमें आपको FM Radio नहीं मिलता है। इस फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स, लाउडस्पीकर्स, ऑडियो जैक देखने को मिल जाता है। सेंसर की बात करें तो इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर, कंपास, जीरो स्कोप देखने को मिल जाता है।
Realme GT 5 Pro Launch Date In India
Realme GT 5 Pro Launch Date In India के बारे में बात की जाए तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस फोन की प्राइस के बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। फिर भी टेक्नोलॉजीकी दुनिया की प्रसिद्ध वेबसाइट 91Mobiles का दावा है कि इस फोन को कंपनी 2024 के April या May माह में भारत में लॉन्च करेगी।