What is Oxygen Facial for Face : अपने चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस लाने के लिए लोगों के द्वारा तरह-तरह के नुस्खे का इस्तेमाल किया जाता है और जब नुस्खा काम नहीं करता है तो फिर लोग अंग्रेजी दवाईयो का भी इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वर्तमान के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है या फिर बनना चाहता है। फिर इसके लिए चाहे उसे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। हालांकि आज हम आपको कोई महंगा उपाय नहीं बताने वाले हैं बल्कि आज हम एक ऐसा उपाय बताने वाले हैं जो ऐसे लोगों के लिए बहुत ही काम का साबित होगा जो अपने चेहरे पर नेचुरल निखार लाना चाहते हैं।
क्योंकि वर्तमान के समय में हम सही प्रकार से अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिसकी वजह से पिंपल और एक्ने की समस्या हो जाती है साथ ही हमारा चेहरा भी निरस लगने लगता है परंतु आप चाहे तो अपने चेहरे का रूखापन खत्म करने के लिए घर पर ही ऑक्सीजन फेशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा ट्रेडिंग फेशियल में चल रहा है। इसके द्वारा चेहरे के डेड सेल दूर हो जाते हैं। ऑक्सीजन फेशियल में एंटी एजिंग और क्लींजर होता है जो स्क्रीन में निखार लाने का काम करता है।
क्या है ऑक्सीजन फेशियल- Oxygen Facial In Hindi
ब्यूटी वेबसाइट के अनुसार ऑक्सीजन फेशियल का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के तौर पर किया जाता है। इस फेशियल के माध्यम से स्कीन को पूरा पोषण हासिल हो जाता है, साथ ही कॉलेजोन को भी बढ़ावा मिलता है। ऑक्सीजन फेशियल मशीन के माध्यम से भी किया जाता है और इसे घर पर भी अपने हाथों से कर सकते हैं। मशीन के माध्यम से जब ऑक्सीजन फेशियल किया जाता है तो अधिक से अधिक ऑक्सीजन के केंद्रित अणुओ पर स्प्रे किया जाता है और बहुत ही गहराई से त्वचा की सफाई की जाती है। इस फेसिअल से चेहरे का खोया हुआ निखार वापस आ जाता है।
ऑक्सीजन फेशियल के लाभ- Oxygen Facial Benefits
चेहरे की त्वचा के डेड सेल को आसानी से हटाने के लिए ऑक्सीजन फेशियल सहायक है। इसके माध्यम से एंटी एजिंग की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है। चेहरे पर सूजन, लालपन या जलन है तो ऐसे में ऑक्सीजन फैसियल इन सबसे निजात दिला सकता है। इस फेशियल के द्वारा त्वचा का पीएच लेवल भी कंट्रोल में रहता है। पिंपल को रोकने में भी यह फेशियल काफी ज्यादा सहायक साबित होता है।
यह पढ़ें : रोज पिए अदरक का पानी, फायदे देख कहेंगे पहले क्यों नहीं पिया
कैसे करें ऑक्सीजन फेशियल- Oxygen Facial Therapy
1: चेहरे की करें क्लींजिंग
अपने चेहरे पर ऑक्सीजन फेशियल अप्लाई करने से पहले आपको अपने चेहरे को धोने की आवश्यकता होती है, तभी ऑक्सीजन फेशियल अपना पूरा काम कर पाता है। चेहरे को धोने के लिए आपको साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि आपको साबुन की जगह पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्योंकि साबुन से चेहरा धोने पर आपका चेहरा रुखा हो जाता है, वहीं कच्चे दूध से अगर आप चेहरा धोते हैं तो चेहरा रुखा नहीं होता है और आपका चेहरा भी अच्छे तरीके से साफ हो जाता है। कच्चे दूध से चेहरा धोने के लिए आपको कच्चा दूध लेकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करना चाहिए। इससे चेहरे पर जो भी गंदगी होती है, वह 1 से 2 मिनट के अंदर ही आसानी से निकल जाती है, क्योंकि कच्चा दूध नेचुरल क्लींजर माना जाता है।
2: स्टीम लें
कच्चे दूध की सहायता से अपने चेहरे को साफ करने के बाद आपको किसी साफ कपड़े से अपने चेहरे को सुखा लेना है और उसके बाद आपको अपने चेहरे पर स्टीम लेना है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में ताजा पानी डालना है और इसे उबालना है।
जब बर्तन के पानी में से भाप निकलना शुरू हो जाए, तब आपको गैस बंद करके इसे अलग रख लेना है और फिर आपको जो भाप निकल रही है, उसी के सामने अपना चेहरा लाना है और कम से कम 15 से 20 सेकंड भाप लेना है और 5 से 10 सेकंड का गैप देना है और इसके बाद फिर से ऐसा ही करना है। कम से कम 4 से 5 बार आपको ऐसा करना है। ऐसा करने से आपके चेहरे के जो रोम छिद्र है, वह ओपन हो जाते हैं साथ ही आपके चेहरे की त्वचा भी हाइड्रेटेड रहती है।
3: मसाज भी जरूरी
उपरोक्त दोनों प्रक्रिया को सही प्रकार से पूरी करने के बाद अब बारी आती है अपने चेहरे की सही प्रकार से मसाज करने की। मसाज करना चेहरे के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है। मसाज करने के लिए आप किसी नेचुरल क्रीम का ही इस्तेमाल करें, जिसमें हानिकारक केमिकल ना हो। मसाज करने के लिए सबसे पहले आपको थोड़ी सी क्रीम बाहर लेनी है और उसे दोनों हाथों में लगा लेना है और फिर चेहरे पर इसे लगाना है और फिर आंखों के आसपास सर्कुलर मोशन में आपको मसाज करना है।
ध्यान दें कि आपको कम से कम 8 से 12 मिनट तक तो मसाज अवश्य ही करना है ताकि यह पूरी तरह से अपना प्रभाव दिखा पाए। मसाज करने के दौरान तेजी से मसाज ना करें, वरना आपके चेहरे की चमड़ी के साथ आपके हाथों का घर्षण हो सकता है और चेहरा लाल हो सकता है। हल्के हाथों से आपको मसाज करना चाहिए।
4: लगाएं फेसपैक
मसाज करने के बाद एक बार ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोना है और अपने चेहरे को सुखा लेना है। इसके लिए किसी साफ कपड़े का इस्तेमाल करें। अब आपको फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको फेस पैक का निर्माण करना होगा। फेस पैक बनाने के लिए आप पांच चम्मच बादाम पाउडर, डेढ़ चम्मच वेंटो नाइट पाउडर, एक चम्मच दलिया, हाइड्रोजन पराक्साइड और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सभी चीजों को लेकर के आपको अच्छे से इन्हें पानी के साथ मिलाना है। अच्छी तरह से मिलाने के बाद अब आपको इस फेस पैक को अपने चेहरे पर सही प्रकार से लगाना है और लगाने के बाद तकरीबन 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगे रहने देना है। 20 मिनट के पश्चात आपको गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लेना है। ऐसा करने पर आप देखते हैं कि, आपके चेहरे पर पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा निखार आ गया है, साथ ही आपके चेहरे की जो ड्राइनेस थी, वह भी दूर हो चुकी है।